SwadeshSwadesh

आमने-सामने भिड़न्त में दो की मौत

Update: 2017-04-26 00:00 GMT

झांसी।  ग्राम धवाकर लहचूरा हाल गरौठा चौराहा मऊरानीपुर निवासी ५० वर्षीय इन्दल सिंह परिहार पुत्र अजमेर सिंह सिचाई विभाग में ट्यूबबैल ऑपरेटर के पद पर तैनात था, उसके घर उसका साला ग्राम पठाखरका निवासी ४२ वर्षीय धनेन्द्र सिंह पुत्र गजराज सिंह आया था, चूंकि कस्बा मोंठ में सिचाई विभाग की मीटिंग थी और उसमें शामिल होने के लिए इन्दल सिंह को कस्बा मोंठ जाना था, इसलिए आज सबेरे वह घर से अपने स्कूटर पर सवार होकर कस्बा मोंठ के लिए रवाना हुआ, साथ ही वह अपने साले धनेन्द्र सिंह को भी अपने साथ ले गया। उधर दूसरी ओर ग्राम महेबा चक नम्बर ३ लिधौरा टीकमगढ़ निवासी २५ वर्षीय जयहिन्द पुत्र जगन्नाथ झांसी के बिजौली में रहने वाले अपने बहनोई के घर आया था, आज सबेरे जयहिन्द अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिजौली में रहने वाले अपने बहनोई से मिलकर वह वापस घर के लिए रवाना हुआ। जब स्कूटर सवार व मोटरसाइकिल सवार बेतवा नदी के समीप अंजनी माता मन्दिर सामने मोढ़ पर पहुंचे, तभी स्कूटर सवार व मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने की भिड़न्त हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटर पर सवार व मोटरसाइकिल पर सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडीकल कालेज भिजवाया। जहां जयहिन्द व इन्दल सिंह ने दम तोड़ दिया, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Similar News