जयारोग्य परिसर बना प्रेमी जोड़ों का अड्डा

Update: 2017-04-25 00:00 GMT

ग्वालियर| जयारोग्य चिकित्सालय में जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं, वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर में बने खंडहरों व झाड़ियों में प्रेमी जोड़े आए दिन पकड़े जाते हैं। जिसका एक मामला सोमवार को सामने आया जब अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने एक जोड़े को न्यूरोलॉजी विभाग के  पीछे गेट के सामने बनी पुरानी रसोई घर में संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। लेकिन बाद में चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 7 बजे अस्पताल के सुरक्षा कर्मी राउंड पर निकले तो न्यूरोलॉजी विभाग के पीछे बनी पुरानी रसोई के पास एक युवक और युवती संदिग्ध हालत में अंदर घुसे हुए थे। जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने युवक -युवती को पकड़ लिया तो युवक अपने आप को पुलिस का जबान बताने लगा और पुलिस अधीक्षक के पीए से फोन पर बात करने की बात कही, लेकिन जब सुरक्षाकर्मियों ने सख्ती दिखाई तो युवक के पसीने छूट गए और वह अपने आप को ठाटीपुर निवासी बताने लगा, इसी बीच लड़की भी रोने लगी और छोड़ने के लिए गिड़गिडाने लगी तो सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

पहले भी सामने आया था एक मामला
इसी तरह विगत दिवस रविवार सोमवार की रात को जब सुरक्षाकर्मी राउण्ड पर निकले तो आईसीयू के पास झाड़ियों में एक युवक -युवती संदिग्ध हालत में पकड़े गए थे, जो मौका देख वहां से भाग गए थे।

Similar News