SwadeshSwadesh

सीबीएसई ने जारी किए नीट परीक्षा के प्रवेश पत्र

Update: 2017-04-23 00:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी सीबीएसई नीट की बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एमबीबीएस और डेंटल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए देश के 104 शहरों में 7 मई को नीट परीक्षा होगी।

बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि प्रवेश पत्र किसी भी अभ्यर्थी के घर पर नहीं भेजे जाएंगे। प्रवेश पत्र सिर्फ डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सीबीएसीई नीट की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद वहां नीट से संबधित एक लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा। पेज पर अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद प्रवेश पत्र खुल जाएगा। जिसे प्रिंट करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों को वही फोटो लगाना होगा, जो पूर्व में आवेदन करते समय लगाया था।

Similar News