SwadeshSwadesh

बलूचिस्तान में लगभग 500 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Update: 2017-04-22 00:00 GMT

क्वेटा। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के करीब 487 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। क्वेटा में शुक्रवार को आयोजित समारोह में बलूच रिपब्लिकन आर्मी, बलूच लिबरेशन आर्मी और अन्य अलगाववादी समूहों के आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया।

इस दौरान दक्षिणी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने कहा कि जो सामान्य जीवन जीना चाहते हैं वे आत्मसमर्पण कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में ये पहला मौका है जब इस प्रांत में इतने सारे विद्रोहियों ने एक साथ हथियार डाले हैं।

आत्मसमर्पण करने वालों में इनमें कम से कम आठ सीनियर कमांडर शामिल हैं। ये लोग क्वेटा, डेरा बुगती समेत सहित कई स्थानों पर सेना के ठिकानों पर हमले में शामिल रहे हैं।

समर्पण के दौरान उन आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सरकार के साथ वफादारी की शपथ ली। समारोह के दौरान पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के अलावा बलूचिस्तान के सनाउल्लाह जेहरी भी मौजूद थे। उन्होंने आतंकवादियों को रोजगार उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।
 

Similar News