SwadeshSwadesh

इंटरसिटी एक्सप्रेस में क्षमता से अधिक हुए आरक्षण से यात्रियों ने काटा हंगामा

Update: 2017-04-22 00:00 GMT

झांसी। इंटरसिटी एक्सप्रेस में शुक्रवार को यात्रियों ने उस समय हंगामा काटना शुरु कर दिया, जब उसके एक कोच में क्षमता से अधिक आरक्षण हो गए। गलती समझ में आने के बाद आनन-फानन यात्रियों को दूसरे कोचों में बैठाया गया।  

झांसी से लखनऊ जाने वाली ट्रेन संख्या 11109 इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 7 पर खड़ी हुई थी। यात्री जल्दबाजी में ट्रेन में बैठ रहे थे कि कहीं उनके बैठने से पहले गाड़ी चल न दे। वहीं कुछ अपने आरक्षित कोचों को खोज रहे थे। तभी उनमें से कुछ यात्रियों का कहना था कि उनका आरक्षण कोच डी-6 में है लेकिन सीट नहीं मिल रही थी। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई। अधिकारियों ने सीटों का आरक्षण टिकटों से मिलान किया। तब पता चला कि कोच में सीटें तो कम हैं जबकि आरक्षण क्षमता से अधिक हो गये हैं। यह जानने के बाद कुछ यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाकर शांत कराया और उन्हें अपने गंतव्य के लिये रवाना किया गया।

Similar News