SwadeshSwadesh

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बचाया छात्रों का एक वर्ष

Update: 2017-04-22 00:00 GMT

आगरा कॉलेज एमए छात्रों की समस्या का कुलसचिव द्वारा मौके पर निदान

आगरा। एमए के छात्रों के भविष्य के साथ आगरा कॉलेज प्रशासन द्वारा खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विवि में कुलसचिव का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही एमए के छात्रों की समस्या का निदान भी कराया।

अवगत करा दें कि आगरा कॉलेज में एमए अंग्रेजी की 80 सीटें हैं परंतु तत्कालीन प्राचार्य नरेन्द्र यादव द्वारा 86 एडमिशन लेने के साथ ही छात्रों से पूरी फीस वसूली गई और मुख्य परीक्षा से कुछ दिन पूर्व ही उनका प्रवेश निरस्त कर दिया गया। इस तरीके से कॉलेज ने छात्रों का गलत प्रक्रिया अपनाकर शोषण किया। मामला जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया तब उन्होंने रजिस्ट्रार से सभी छात्रों को परीक्षा दिलवाने और उनको नियमित करवाने की अनुमति प्रदान करवाई। इससे छात्रों का वर्ष बर्बाब होने से बच गया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने आगरा कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य नरेंद्र यादव पर घोटाले का आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाही की मांग की है। कुलसचिव से वार्ता के दौरान एबीवीपी के महानगर संगठन मंत्री राहुल सारस्वत, पूर्व छात्रसंघ महामंत्री ललित शर्मा, महानगर मंत्री दीपक बघेल, रविकांत, बॉबी, अनुग्रह अवस्थी, नीरज अग्रवाल एवं धीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
फोटो अगारा 11
कैपशन

Similar News