SwadeshSwadesh

उस्मानाबाद में शराब माफियाओं ने राज्य उत्पादन शुल्क के कार्यालय पर कराया हमला

Update: 2017-04-21 00:00 GMT

मुंबई। उस्मानाबाद के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शराब की खेप पकड़कर उसे जब्त कर लिया था और कुछेक लोगों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी क्रम में शराब माफियाओं ने अपने गुंडों से राज्य उत्पादन शुल्क कार्यालय पर जानलेवा हमला करके सनसनी फैला दी है।
गौरतलब है कि उस्मानाबाद जिले के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 20 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए कलंब तहसील के कुसलंब माजलगांव रोड पर गोवा से आई नौ लाख रुपये की नकली शराब की खेप को पकड़ा था, जिसमें मैकडॉनल कंपनी की अलग-अलग ब्रांड के 109 बॉक्स थे। अधिकारी ट्रक व शराब तस्करी के आरोपी मोतीराम भोसले को राज्य उत्पादन शुल्क कार्यालय लेकर आए और कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी। इसी समय रोहन उर्फ मुन्ना खुणे सात से आठ गुंडों को लेकर कार्यालय पर पहुंचे और पकड़ी गई शराब के साथ तस्कर भोसले को छोड़ने की बात कही। अधिकारियों के इंकार करने पर उन पर जानलेवा हमला कर दिया और कागजपत्रों को फाड़ दिया गया। इसके बाद खुणे तस्कर को कार्यालय से लेकर भागने में सफल हो गया। इस हमले में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक संतोष जगदाले व उप निरीक्षक राजकुमार राठौड़ घायल हो गए हैं। इसके बाद पुलिस थाने में शराब माफिया आरपीआई के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष और अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके मामले की जांच पडताल शुरू कर दी गई है।

Similar News