SwadeshSwadesh

अमेरिका और आस्ट्रेलिया के बाद अब न्यूजीलैंड भी कड़े करेगा वीजा नियम

Update: 2017-04-19 00:00 GMT

वेलिंगटन। अमेरिका और आस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड ने भी अपने वीजा कार्यक्रम को कड़े करने के संकेत दिए हैं। न्यूजीलैंड के प्रवासी मंत्री माइकल वुडहाउस ने कहा कि वह प्रवासी नीति में ‘न्यूजीलैंड फस्र्ट’ की भावना को ध्यान में रखते हुए कार्य वीजा को कड़ा बनाएगा।

उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री मैल्कम टर्नबुल और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकियों के लिए नौकरी सुनिश्चित करने की नीतियों की घोषणा करने के बाद वह अपने देश में भी इस तरह की पहल पर काम कर रहे हैं।

वुडहाउस ने कहा कि यह वीजा कार्यक्रम यहां के नियोक्ताओं को अधिक से अधिक न्यूजीलैंड के नागरिकों को लेने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।  गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में 23 सितम्बर को आम चुनाव है जिसमें यह मुद्दा काफी उभरनेवाला है।

Similar News