SwadeshSwadesh

साहब! सात दिनों से नहीं आ रहा है पानी

Update: 2017-04-19 00:00 GMT

अपर आयुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं
ग्वालियर|
साहब! सात दिनों से पानी नहीं आ रहा है। यहां तक कि जो टैंकर आ रहे हैं, उनसे भी पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है। गर्मी में हम लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। आप कुछ समाधान करो। यह गुहार मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अपर आयुक्त आर.के. श्रीवास्तव से काशीपुरा मुरार की महिलाओं ने लगाई। इस पर श्री श्रीवास्तव ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण किया जाएगा।  

जनसुनवाई के दौरान वार्ड 49 स्थित तारागंज विजय कुटीर के पीछे रहने वाले नागरिकों ने आवेदन दिया कि एक नागरिक द्वारा आम रास्ते पर चबूतरा बनाकर अतिक्रमण किया गया है। इसको लेकर संबंधित क्षेत्राधिकारों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। गोले का मंदिर स्थित इन्द्रमणि नगर के निवासियों ने वाटर एटीएम लगवाने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। सिद्धेश्वर नगर मुरार के नागरिकों ने शिकायत करते हुए बताया कि कुछ व्यक्तियों ने नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। इसके साथ ही अन्य आवेदकों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उपायुक्त के.के. गौर एवं नोडल अधिकारी जनसुनवाई अतिबल सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News