SwadeshSwadesh

मनरेगा की काली करतूत पर ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन

Update: 2017-04-18 00:00 GMT

झाँसी। तहसील गरौठा ब्लाक गुरसरांय के ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को मनरेगा के कार्यों में जॉब कार्ड को लेकर हुई गड़बड़ी पर प्रधान पर आरोप लगाते हुये बताया कि ग्राम पंचायत ढिवकई में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा गांव में मनरेगा के तहत कराये गये कार्य मशीन द्वारा कराये गये जिसमें ग्राम प्रधान ने अपने चहेतों के जॉबकार्डों में पैसा डालकर उन्हें निकाल लिया।

ग्राम पंचायत ढिवकई में अभी तक किसी भी प्रकार की खुली बैठक नहीं की गई और अपने मनमाने तरीके से लोगों को गुमराह किया गया। बताया कि ग्राम प्रधान के पति असरदार व दबंग व्यक्ति हैं। जिस कारण ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में जो भी अनियमिततायें की जा रही हैं उन अनियमितताओं की अगर गांव वाले शिकायत करते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है एवं उनके खिलाफ फर्जी मुकदमें किए जा रहे हैं। जिससे गांव के कई लोग दहशत में हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि इस मामले में शासन द्वारा व प्रशासन के साथ कड़ी जांच करायी जाए जिससे दोषियों व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सके। ज्ञापन के दौरान रामाधर, हरिओम, वीर सिंह सेंगर, भरत सिंह, जितेंद्र सिंह, भरत सिंह, जितेंद्र सिंह, कुंअर लाल, सुरेंद्र सिंह, रामदास, कपूर सिंह, रोहन लाल सहित ग्राम ढिवकई के अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Similar News