SwadeshSwadesh

आगराज गॉट टैलेन्ट मेंबच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Update: 2017-04-17 00:00 GMT

भाजपा प्रदेश सहकोषाध्यक्ष ने किया उद्घाटन  

आगरा। अरे, यह दस साल के बच्चे हैं या दारा सिंह। या फिर बेहतरीन म्यूजीशियन और डांसर। दर्शकों के दिमाग में शायद कुछ ऐसा ही कोतूहल था, आगराज गॉट टैलेन्ट के बच्चों की बेहतरीन फरफोन्स देखने के बाद। यहां चार साल की बदरी की दुल्हनियां थी वहीं, नन्हे मुन्नों ने अपने प्रदर्शन के जरिए कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रहार किया। लगा कि 5-15 वर्ष के बच्चे नहीं बल्कि कोई प्रोफेशनल हों। 56 बच्चों की 34 टीम के नन्हे-मुन्नों की फरफोमेन्स से बड़े-बड़े अचम्भित हो उठे।

विजय नगर कॉलोनी स्थित विजय क्लब में सना इवेन्ट द्वारा आगराज गॉट टैलेन्ट का 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नवीन जैन ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में टीम वर्क में काम करने के साथ रचनात्मकता व कलात्मकता का भी विकास करते हैं। ऑडीशन के बाद प्रतियोगिता के लिए 56 बच्चों की 34 टीम को चुना गया। एक ओर जहां ताइक्वांडो में बच्चों ने टाइल्स व लकड़ी के पट्टे तोड़कर (राजवर्या, लक्ष्य, रिदिना गुप्ता, श्रेयांश) दर्शकों को हैरान किया वहीं ड्रम बजाने की जुगलबंदी आदित्य और श्रेयांश की वाहवाही में हॉल तालियों से गूंज उठा। निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध गजल गायक सुधीर नारायण व डीईआई की प्रो. नीलू शर्मा। संचालन संचालन ज्योशना व धन्यवाद ज्ञापन निधिका जैन व अनुराधा ने दिया। व्यवस्थाएं प्रियांक व स्नेहा ने सम्भाली। इस अवसर पर शिलानी खंडेलवाल, अपर्णा अग्रवाल, पूजा आसवानी, हिमानी तिवारी आदि मौजूद थीं।   

Similar News