SwadeshSwadesh

स्कूल बसों की हड़ताल से परेशान हुए विद्यार्थी

Update: 2017-04-17 00:00 GMT

भोपाल। राजधानी भोपाल में सरकार द्वारा दिए गए स्‍कूली एवं कॉलेजों की बसों में जीपीएस सिस्‍टम एवं कैमरे लगाने के आदेश के विरोध में सोमवार को प्रशासन और स्कूल बस संचालक खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। स्कूल बस ऑपरेटर ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज से हड़ताल कर दी है। हालांकि कुछ विद्यार्थी स्‍वयं के वाहन से स्‍कूल गए तो कुछ बसों के इंतजार में ही खड़े दिखाई दिए।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने स्कूली एवं कॉलेजों की बसों में जीपीएस और कैमरे लगाने की गाइडलाइन जारी की है। इसके मद्देनजर जब प्रशासन ने बस ऑपरेटरों को बसों में कैमरे और जीपीएस लगाने को कहा तो बस संचालकों ने बसें खड़ी कर दी। स्कूल एवं कॉलेज बस ऑनर्स एसोसिएशन का तर्क है कि प्रशासन ने पहले जीपीएस लगाने की बात कही थी। हालांकि करीब 500 बस ऑपरेटरों ने जीपीएस लगवा भी लिए, लेकिन अब प्रशासन कैमरे भी लगाने की बात कर रहा है। इतनी जल्दी कैमरे लगाना मुमकिन नहीं है।

Similar News