22 अप्रैल को जारी होंगे नीट एग्जाम के एडमिट कार्ड

Update: 2017-04-17 00:00 GMT

मेडिकल और डेंटल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट 2017 के एडमिट कार्ड अब 22 अप्रैल को जारी होंगे। इससे पहले प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख 15 अप्रैल थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दिया गया है। 


आधिकारिक बयान के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25 साल से ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार करने के आदेश के बाद अब एडमिट कार्ड 22 अप्रैल 2017 को जारी किये जाएंगे।

परीक्षा का आयोजन 7 मई 2017 को किया जाएगा। इस साल नीट का आयोजन कुल 103 शहरों में किया जा रहा है। नीट के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे और स्टूडेंट्स को यही से इसे डाउनलोड करना होगा।

Similar News