SwadeshSwadesh

गर्मियों मे लू से बचाती है छाछ

Update: 2017-04-17 00:00 GMT

अगर आप छाछ का नियमित रुप से सेवन करेंगे तो आपका मोटापा भी घटता है। इसमें मौजूद गुणों से पेट के अंदर के कीडे खत्म हो जाते हैं और इससे ही शरीर का वजन घटता है। तो चलिए आपको बताते है छाछ से होने वाले फायदे।

– अगर आपको गर्मियो में कोल्ड ड्रिंक पीना पसंद है तो आप अपनी इस पसंद को बदल दीजिए और
छाछ पीने की आदत बना लें। इससे आपको गर्मी से राहत मिलेगी, साथ ही ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है।

– छाछ में विटामिन सी, ए, ई और बी मौजूद होते है जिससे आपके शरीर को जरुरी पोषक तत्व मिलते हैं। इससे आपके शरीर को आयरन, जस्ता फोस्फोरस और पोटेशियम भी मिलता है।
– छाछ की तासीर भी काफी ठंडी होती है। साथ ही ये गर्मियों मे आपको लू से भी बचाता है।
– छाछ को गर्मियों में सबसे अच्छा पेय स्त्रोत माना जाता है। ये शरीर में पानी की कमी को भी खत्म करता है और इससे शरीर का पाचन भी बेहतर होता है।

Similar News