SwadeshSwadesh

भेड़ाघाट में हुई मां नर्मदा की भव्य आरती, सीएम हुए शामिल

Update: 2017-04-15 00:00 GMT

जबलपुर। ईश्वर की आराधना में ‘आरती’ का महत्वपूर्ण स्थान रहता है। ईश्वर से प्रार्थना के समय फैली नकारात्मकता और अशुद्धियों को समाप्त कर आध्यात्मिक जगत में प्रवेश करने का मार्ग ‘आरती’ के जरिए ही होता है। गुरुवार को देर शाम जबलपुर में भेड़ाघाट पर कर्णप्रिय नर्मदाष्टक के दौरान मां नर्मदा के किनारे हुई आरती से वातावरण में फैली नकारात्मकता दूर हो गई और पर्यावरण शुद्ध हो गया।

आरती में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शरद जैन, विधायक प्रतिभा सिंह और सुशील तिवारी, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर, स्वामी गिरीशानंद, साध्वी प्रज्ञा भारती, अन्य साधु-संत और विशाल जन-समुदाय शामिल हुए।

आरती के दौरान अखण्ड दीपक जब एक साथ जल उठे, तो यह अदभुत नजारा आँखों में नहीं समा रहा था। नर्मदा जल से आचमन मन को पवित्र कर देता है। आरती में प्रयुक्त धूप आरती, चंवर पांच-पात्र, पूजन-थाली, घण्टी, शंख, कपूरदानी, पूजन प्रदक्षिणा से वातावरण शुद्ध होने के साथ मन को शांति अनुभव करवाता है।

आरती के बाद ज्योति के ऊपर हाथ रखकर धुएं का स्पर्श अपने मस्तक और आंख पर करने से विचार और दृष्टिकोण को शुद्धता मिली।

Similar News