SwadeshSwadesh

आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका-इस्राइल-भारत के गठजोड़ की जरूरत : सुब्रमण्यम स्वामी

Update: 2017-04-14 00:00 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पूर्वी अफगानिस्तान में शरण लिये इस्लामिक स्टेट आतंकियों के ठिकानों पर अब तक के सबसे बड़े गैर परमाणु बम के इस्‍तेमाल के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले की सराहना की है। स्वामी ने कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका-इस्राइल-भारत को गठजोड़ बनाने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने गुरुवार को अफगानिस्‍तान में अब तक का सबसे बड़ा गैर एटमी बम गिराया। इसको 'मदर ऑफ ऑल बम' कहा जाता है। यह बम नानगरहार प्रांत के अचिन जिले में एक सुरंगनुमा इमारत (टनल कॉम्पलैक्स) पर गिरा। इसमें अफगान अधिकारियों के मुताबिक 36 आतंकी मारे गए।

Similar News