SwadeshSwadesh

हर थप्पड़ पर मारे जाएं सौ जिहादी

Update: 2017-04-14 00:00 GMT

गुस्सा - जवानों से दुर्व्यवहार पर भड़के गंभीर

नई दिल्ली, स्व.स.से.। सोशल मीडिया पर जवानों के साथ कश्मीर में अपुष्ट तौर पर हुए दुर्व्यवहार को लेकर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उस वीडियो पर भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। गंभीर ने कहा कि जवानों के हर थप्पड़ पर कम से कम सौ जिहादी मारे जाने चाहिए। उन्होंने ट्वीटर पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि जो लोग कश्मीर की आजादी की मांग कर रहे हैं उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए क्योंकि कश्मीर हमारा है।

समझाया तिरंगे का मतलब

गंभीर ने कश्मीर पर बोलते हुए तिरंगे का मतलब भी समझाया। गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत विरोधी भूल गए हैं कि हमारे झंडे के तीन रंगों का क्या मतलब है। केसरिया- हमारे गुस्से की आग है, सफेद- जिहादियों के लिए कफन जबकि हरा- आतंक के खिलाफ द्वेष है।' गौतम गंभीर की तरफ से किए गए ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ कश्मीर में हुई बदसलूकी वाले इस वीडियो में कश्मीरी युवक जवानों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कश्मीरी 'इंडिया गो बैक' के नारे लगा रहे हैं और जवानों के साथ मार-पिटाई करते नजर आ रहे हैं। आईपीएल के केकेआर टीम के कप्तान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर अपनी यह प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें कथित तौर पर कश्मीर में जवानों के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाया गया है।

****

Similar News