SwadeshSwadesh

अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान अपनी मनपसंद सीट का कर सकेंगे चयन

Update: 2017-04-13 00:00 GMT

नई दिल्ली। रेलवे का ऑनलाइन रिजर्वेशन पोर्टल आईआरसीटीसी अपने यूजर के लिए और भी मददगार होने जा रहा है। रेल मंत्रालय के निर्देश पर आईआरसीटीसी  के ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को नए कलेवर में पेश करने के लिए रेलवे की पीएसयू क्रिस ने काम करना शुरु कर दिया है।

आगे सॉफ्टवेयर में कई ऐसे फीचर होंगे जिससे रेल यात्रियों का सफ़र काफी आसान हो जाएगा।इसमें सबसे ज्यादा खास ये है कि बुकिंग के दौरान आप अपनी मनपसंद सीट का चयन भी कर सकते है।

फिलहाल ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। उसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु के सामने इसको पेश किया जाएगा और उसके बाद ही उनकी मंजूरी मिलने पर इस को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। हालांकि माना जा रीह है कि इस पूरी प्रक्रिया में वक्त लग सकता है।
इंटरनेट पर हैकिंग के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए नए सॉफ्टवेयर में तमाम सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Similar News