अमेरिका ने आईएस के क्षेत्र में गिराया दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक गैर परमाणु बम GBU 43
अमेरिकी सेना ने गुरुवार को अफगानिस्तान में अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराया। उसके निशाने पर ननगहार प्रांत के अचिन जिले में स्थित आईएस की गुफाएं थीं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने यह जानकारी दी। यह पहली मौका है जब अमेरिका ने युद्धक्षेत्र में इस बम का इस्तेमाल किया है।
ख़बरों के अनुसार अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में सबसे बड़ा बम गिराया है। सूत्रों ने बताया कि जीबीयू-43/बी मैसिव आर्डनेंस एयर ब्लास्ट बम गुरुवार को स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे गिराया गया।
* इस बम का निकनेम मॉब (एमओएबी) भी है।
* इसे 'मदर ऑफ ऑल बम्ब' भी कहा जाता है।
* इसका वजन 21600 पाउंड है यानी लगभग 10000 किलो और यह जीपीएस से निर्देशित है।
* यह बम अमेरिका का शक्तिशाली गैर परमाणु बम है।
* इस बम को अमेरिका ने 2003 में बनाया था।
* रूस इस बम से चार गुना ज्यादा पावरफुल बम तैयार कर रहा है।
* इससे पहले अमेरका ने कभी इस बम का इस्तमाल नहीं किया।
* यह बम दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक बम है।