SwadeshSwadesh

हनुमान बनकर करें राष्ट्र की सेवा: वर्मा

Update: 2017-04-12 00:00 GMT

हनुमान जयंती पर बजरंग दल ने निकाला चल समारोह
ग्वालियर|
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को बजरंग दल ने शहर में 14 स्थानों से विशाल चल समारोह निकाले। इससे पहले वेद मंत्रों के साथ धर्म ध्वजा का पूजन किया गया। तत्पश्चात धर्म ध्वजा के साथ चल समारोह प्रारंभ हुए, जिसमेंं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और हिन्दू समाज के लोग शामिल हुए।

चल समारोह छत्री मंडी, गाढ़वे की गोठ, चमत्कारी हनुमान मंदिर गेंड़े वाली सड़क, शिन्दे की छावनी चौराहा, रामाजी की पुलिया, बंशी की बगिया, नया बाजार, रॉक्सी पुल, माधौगंज आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए महाराज बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचा। उधर रामलीला मैदान मुरार से एक चल समारोह प्रारंभ होकर बारादरी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर और दूसरा चल समारोह नदी पार टाल से प्रारंभ होकर मेला परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचा, जहां मंदिरों के शिखर पर धर्म ध्वजा स्थापित कर महाआरती की गई। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांस सह मंत्री पप्पू वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमान जयंती पर देश के प्रत्येक युवा को हनुमान बनकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेने की आवश्यकता है। हनुमान बनकर ही देशद्रोही कलयुगी राक्षसों का नाश किया जा सकता है। चल समारोह में विश्ववर्धन भट्ट, भरत पाठक, सुशील जैन, मनोज गोडिया, मनोज रजक, रिंकू भदौरिया, पप्पू राठौर, अजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार रावत, दीपक परमार, हरीश रजक, शेरू भाई, विजय कन्नौजिया, नीरज ऊचिया, रविराज लुढेले, सोनू तिवारी, विपिन झा, जगदीश चौहान, मनोज भारद्वाज, मुकेश चौहान, उदयाभन रजक, धर्मेन्द्र शिंदे, धनराज थनवार एवं रवि भिलवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं राम भक्त शामिल थे।

भक्तिभाव से मनाई हनुमान जयंती
श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति ग्रेटर ग्वालियर के तत्वावधान में मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर संकटमोचन हनुमान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस मौके पर शाम सात बजे से हनुमान महाराज की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह रथयात्रा संकट मोचन हनुमान मन्दिर स्थित शिवराम कोले का बाड़ा से प्रारंभ होकर विवेकानन्द मार्ग, गस्त का ताजिया चौराहा, राममन्दिर चौराहा, दाल बाजार एवं लोहिया बाजार होते हुए संकटमोचन हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।

Similar News