ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में किसानों के खेत में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से 500 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस आगजनी से तीन गांव की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्वालियर सहित बीएसएफ छावनी से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया।
मंगलवार शाम को विकासखंड के अंतर्गत मौजा गांव के खेतों में अचानक आग लग गई। तेजी से उठी आग की लपटों ने आस-पास के खेतों में लगी गेहूं की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। खेत से आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सभी आग बुझाने के लिए खेतों की ओर दौड़े और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ती हुई श्यामपुर, जौरा और मस्तूरा गांव के मौजे तक जा पहुंची और फसल को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर भितरवार, ढबरा, पिछोर, बिलुआ और ग्वालियर की फायर टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक आग पर काबू पाया।