SwadeshSwadesh

शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने पर हुआ मंथन

Update: 2017-04-11 00:00 GMT

झांसी। नगर निगम में महापौर किरन वर्मा की अध्यक्षता में शहर के विकास कार्यों को लेकर बैठक हुई। जिसमें सदर विधायक रवि शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुसार शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसमें बताया कि शहर की समस्त व्यवस्थाओं पर नगर निगम प्रथम माना जाता है और इसमें सरकार का उद्देश्य है कि शहर के प्रत्येक गली-कूचों, पार्कों व अन्य स्थलों को सुंदर बनाया जाए।

सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि का शहर के विकास कार्यों में सही रुप से उपयोग हो सके और जनता को उसका लाभ मिल सके। वहीं महापौर किरन वर्मा ने कहा कि समस्त वार्डों में विकास कार्य कराये गये और प्रत्येक वार्ड में सडक़, नाले-नालियां व प्रकाश व्यवस्था एवं पार्कों की स्थिति को सुधारा गया। श्मशान घाट व कब्रिस्तान की रुपरेखा को भी बदला गया। सरकार की मंशा के अनुसार समस्त अधिकारी अपने कार्यों के दायित्व को पूरी तरह निभायें। इस मौके पर नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह, मुख्य अभियंता आरके वर्मा, अधिशासी अभियंता अमित शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी राकेश गौतम सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Similar News