SwadeshSwadesh

भाजपा में शामिल होने की फिराक में अवैध कारोबारी

Update: 2017-04-10 00:00 GMT

झांसी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही कुछ अराजकत तत्व के लोग जो अवैध कारोबार करते थे। वह पुन: कारोबार करने के लिए भाजपा में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं। देखा जा रहा कि कुछ लोगों ने भगवा तौलिया डालकर अपने आपको बचाने के लिए भाजपा का दामन थाम लिया है।

 जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से गुंडाराज खत्म करने का संकल्प लिया है। इस मामले में उनकी पहल शुरु हो गई है। अवैध कारोबार करने वालों में हडक़म्प मच गया है। लेकिन कुछ लोगों ने सत्ता बदलते ही अपने वाहनों में भारतीय जनता पार्टी के झंडे लगाना शुरु कर दिए हैं। काले धंधे का कारोबार करने वाले लोग अपने आपको सफेदपोश बनाकर भाजपा में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं की नजर भी ऐसे नेताओं पर हैं जिन्होंने वर्तमान में रहीं सरकार में गैर कानूनी कारोबार किए हैं। उन्हें शामिल करने का प्रयास वह नहीं करेंगे। आगामी महापौर व पार्षद के चुनाव को लेकर कुछ अवैध कारोबारी भाजपा के संबल से चुनाव लडऩे का प्रयास कर रहे हैं और उसके लिए वह भाजपा के बड़े नेताओं के पास हाजिरी लगाना शुरु कर रहे हैं। लेकिन इस व्यवस्था पर ध्यान देने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता वर्षों से पार्टी में काम कर रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ाने का  प्रयास करेंगे।

Similar News