SwadeshSwadesh

लखनऊ एनकाउंटर मामले की जांच करेगी एनआईए

Update: 2017-03-09 00:00 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में लखनऊ एनकाउंटर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकी सैफुल्लाह को जिंदा गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी और इस पूरे मामले की जांच एनआईए से कराई जाएगी।

लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि सैंफुल्लाह के पास से 8 पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले। उसके कमरे से चाकू और कैश भी बरामद किया गया है। आतंकी सैफुल्लाह ने पुलिस पर फायरिंग की थी। इस पूरे मामले की जांच एनआईए से कराई जाएगी। लखनऊ एनकाउंटर मामले में अबतक कुल छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
लखनऊ में मारे गये संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के पास से आठ पिस्टल, चार चाकू, 32 बोर के 630 जिन्दा कारतूस, 71 खोखा राउण्ड, 45 ग्राम सोना, तीन मोबाइल, बैंकों की चेक बुक एटीएम कार्ड तथा पैन कार्ड, सिम कार्ड, दो वाकी टाकी सेट, बम बनाने का सामान, तीन पासपोर्ट, डेढ लाख रूपये नकद, काले रंग के कपडे का बैनर बरामद किया गया था।

संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के तार चंद दिन पहले भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट से जुडे होने का संदेह था। राजधानी में ठाकुरगंज इलाके के एक मकान में आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ मुठभेड में वह मारा गया।

Similar News