आरबीआई गवर्नर को धमकी देने वाला युवक नागपुर से गिरफ्तार

Update: 2017-03-05 00:00 GMT

नई दिल्ली| आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक को 6 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक का नाम वैभव बदलवार है, उसे तीन मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने ईमेल के जरिए पटेल को धमकी दी थी।

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने नागपुर के एक साइबर कैफे से उर्जित पटेल को 23 से 25 फरवरी के बीच ई-मेल्स किए थे।

Similar News