SwadeshSwadesh

रेलवे ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए 13,500 करोड़ रूपए की परियोजनाओं कों दी मंजूरी

Update: 2017-03-04 00:00 GMT


गुवाहाटी।
रेल राज्यमंत्री राजन गोहैन ने शनिवार को कहा कि रेलवे ने इस साल के बजट में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए 13,500 करोड़ रूपए मूल्य की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। उन्होंने यहां बुनियादी ढांचा विकास सम्मेलन मानमैक में कहा, रेल मंत्रालय की पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए कई बड़ी योजनाएं हैं।  

इस साल के बजट में 13,500 करोड़ रूपए मूल्य की कई नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसमें नई लाइन, पुल और कामख्या से न्यू गुवाहाटी तक ‘एलिवेटेड’ रेल ट्रैक शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि इससे न केवल क्षेत्र में ढांचागत क्षेत्र को मजबूतर मिलेगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Similar News