SwadeshSwadesh

खलिहान में लगी आग से फसल जलकर राख

Update: 2017-03-31 00:00 GMT

बबीना।  समीपवर्ती ग्राम घिसौली में आज शाम करीब 5 बजे एक किसान के खेत में बने खलिहान में दांय हेतु रखी गेंहूँ की करीब 70 हज़ार रूपये कीमत की फसल में बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से आग लग जाने की घटना प्रकाश में आई है।


पीडि़त किसान अमर सिंह पुत्र ब्रगभान निवासी ग्राम घिसौली ने बताया कि हाइवे पर उसने किसी दूसरे के एक खेत में बटिया से करीब तीन एकड़ की ज़मीन पर गेंहूँ की फसल बोई थी। गाँव में उसके पास खुद की कोई जमींन नही है और न ही कोई रोजगार इसलिए वह अहमदाबाद में रोजगार करता है। फसल की देखभाल उसकी पत्नी करती थी। फसल पक जाने के बाद वह पांच दिन पहले अहमदाबाद से अपने गाँव आया था। ताकि दांय कराकर दूसरों का लेनदेन निपटा सके।

किन्तु गुरूवार की शाम करीब पाँच बजे खेत के ऊपर से निकले बिजली के तारों में तेज हवा चलने से स्पार्किंग होने लगी। स्पार्किंग की चिंगारियों से खलिहान में रखी फसल जलकर राख हो गई। पीडि़त किसान ने शासन से मुआवजे की मांग की है।

Similar News