SwadeshSwadesh

सरकारी धन के दुरुपयोग की हो जांच : गरौठा विधायक

Update: 2017-03-29 00:00 GMT

झांसी। बेतवा नहर एवं गुरसरांय मुख्य नहर प्रणाली में वित्तीय वर्ष 2015-16 तथा 2016-17 में सिल्ट सफाई, घास की कटाई में सरकार का करोड़ों रुपया खर्च किया गया परंतु नहरों के टेलों तक पानी ही नहीं पहुंचा, जिससे किसानों की हजारों एकड़ भूमि बिना बुवाई के ही रह गयी। इस संबंध में जो भी उक्त वित्तीय वर्षों में सरकारी धन का दुरुपयोग, लूट की गई उसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। यह मांग गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने सिंचाई मंत्री को एक ज्ञापन देकर की है।

उन्होंने कहा कि गुरसरांय मुख्य नहर से बड़वार झील, भसने तालाब तक लिंक चैनल की परियोजना का पुनर्निरीक्षण कराने एवं बड़वार झील को गुरसरांय के निकट भसने रजबहा से लिंक कराने तथा मुख्य गुरसरांय नहर से एरच, बामौर, ककरवई, गड़वई व गुरसरांय क्षेत्रों में पर्याप्त पानी पहुंचवाने और बड़वार झील से टेलों तक पानी पहुंचवाने का कष्ट करें, जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुुंचाया जा सके। साथ ही रानीपुर मुख्य नहर से गरौठा तहसील के मारकुआ, सिमरधा व रमपुरा क्षेत्रों में सिंचाई का पानी किसानों के खेतों तक, पानी नहीं पहुंच पाता है जिससे हजारों एकड़ भूमि बिना बुवाई के खाली पड़ी है। अत: आपसे अनुरोध है कि उक्त नहरों के माध्यम से किसानों के खेतों तक पर्याप्त पानी पहुंचाने की कृपा करें, जिससे गरीब, किसानों की भूमि में खेती की जा सके और उनकी जीविका चल सके।

Similar News