SwadeshSwadesh

क्लीजिंग करो तो मेकअप से खराब नहीं होगा चेहरा

Update: 2017-03-24 00:00 GMT

ब्राइडल मेकअप पर सेमीनार का आयोजन


ग्वालियर। दू वूमन पैलेस द्वारा चेम्बर आॅफ कॉमर्स में 71वां ब्राइडल मेकअप सेमीनार गुरुवार को आयोजित किया गया। इस सेमीनार में मुम्बई से ब्राइडल मेकअप एक्सपर्ट किशोर ठक्कर एवं मोहनीश ठक्कर ने महिलाओं को ब्राइडल मेकअप को लेकर कई टिप्स एवं समझाइश भी दी।  किशोर ठक्कर ने सेमीनार में उपस्थित ब्यूटीशियन्स को चार तरह के दुल्हन मेकअप पर डेमोस्ट्रेशन दिया। किशोर ठक्कर ने उसमें एचडी थ्री डेयर ब्रश मशीन एवं ओमब्रे टेक्नीक के साथ रजवाडा लुक, ब्रिटिश लुक, इन्डो वेस्टर्न लुक, फ्यूजन लुक पर थीम ब्राइड करके दिखाई।

पहले ऐसा चेहरा तो लाओ तभी सेलीब्रिटी की तरह दिखोगे
किशोर ठक्कर ने सेमीनार में कहा कि अगर अपने चेहरे को मेकअप से खराब होने से बचाना है तो चेहरे को अच्छी तरह से क्लीजिंग करो, जिससे आपका चेहरा और त्वचा कभी खराब नहीं होगी और आपका चेहरा दमकता रहेगा। किशोर ठक्कर ने कहा कि महिलाएं चाहती हैं कि वह सेलीब्रिटी की तरह दिखे, लेकिन चेहरा भी तो ऐसा होना चाहिए। किशोर ठक्कर ने कहा कि वक्त के साथ मेकअप में बदलाव आ रहा है। मेकअप के प्रति महिलाओं में अंडरस्टेंडिंग आई है। किशोर ठक्कर ने कहा कि  अगर आपको अच्छा मेकअप करना है इसकी शिक्षा लेना भी आवश्यक है तभी आप दूसरे को सुंदर बना सकते हैं। आने वाले समय में मेकअप का स्तर बहुत ऊपर तक जाएगा। किशोर ठक्कर ने कहा कि  हायर लेबल पर मेकअप की चोइस कम है लेकिन निचले स्तर पर लोग तड़क-भड़क का मैकअप पसंद करते हैं। किशोर ठक्कर ने कहा कि मेकअप करने का शोक उन्हे बचपन से है। में 51 वर्ष से लोगों का मेकअप करता आ रहा हूँ। उन्होंने कहा कि पहले वह चाइल्ड आरटिस्ट के रूप में मेकअप करते थे। किशोर ठक्कर ने कहा कि   पहले मेरे ऊपर भी मेकअप होते थे, तभी से मेंने भी मेकअप करना सीखा। उन्होंने बताया कि हमें अपने चेहरे और पर्सनल्टी के अनुसार ही मेकअप करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन किशन उधवानी एवं स्वागत मानसी उधवानी ने किया।

Similar News