SwadeshSwadesh

पेड न्यूज पर नजर रखेगी राज्य स्तरीय एमसीएमसी कमेटी

Update: 2017-03-22 00:00 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के अटेर एवं बांधवगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान संदेहास्पद पेड न्यूज पर निगरानी के लिए राज्य स्तरीय एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी) की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने की।

श्रीमती सिंह ने समिति के सदस्यों को बताया कि राज्य स्तरीय कमेटी पेड न्यूज एवं मीडिया सर्टिफिकेशन पर जिला स्तरीय कमेटी के निर्णय के विरुद्ध की गई अपील पर भी सुनवाई करेगी। कमेटी जिला एवं राज्य स्तरीय विज्ञापन प्रमाणन समिति के निर्णय के विरुद्ध अपील पर सुनवाई निर्णय करेगी। जिला एमसीएमसी द्वारा संदेहास्पद पेड न्यूज पर पारित निर्णयों के विरुद्ध सुनवाई कर और निर्णय लिया जाएगा। साथ ही पेड न्यूज के प्रकरणों को स्वविवेक से संज्ञान में लेकर रिटर्निंग अधिकारी को कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा।

सलीना सिंह ने सदस्यों से अपेक्षा की कि वे अटेर व बांधवगढ़ उप चुनाव को देखते हुए समाचार-पत्रों, दूरदर्शन इत्यादि के विज्ञापन समाचार का अवलोकन और विश्लेषण करें। आयोग के निर्देशों का उल्लंघन होने पर उसे कमेटी के संज्ञान में लाया जाए।

Similar News