ब्रिटिश संसद के बाहर हमला, आतंकी हुए ढेर

Update: 2017-03-22 00:00 GMT

नई दिल्ली/लंदन। लंदन की संसद पर आतंकी हमले की कोशिश की गई है। लंदन की पार्लियामेंट के बाहर चाकू से पुलिस पर हमला करने वाले हमलावर को मार गिराया गया है। इसके बाद पैदल चलने वाले लोगों को वेस्टमिन्सटर ब्रिज पर लोगों को रौंद दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि सेंट्रल लंदन में 12 से भी अधिक लोगों को कार ने रौंद दिया है जिनमें से एक महिला की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमला दो तरह से किया गया। एक तरफ लोगों को संसद के गेट के बाहर कार से कुचलने की कोशिश की गई, तो वहीं दूसरी तरफ गोली चलाकर भी लोगों को निशाना बनाया गया।

इसके तुरंत बाद पार्लियामेंट को बंद कर दिया गया है। ऐसी जानकारी मिली है कि हमलावर ने पुलिसवाले पर चाकू से वार किया। उसके बाद पुलिस ने गोलीबारी करते हुए उसे मार गिराया। घटनास्थल से विस्फोट होने की खबर भी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि हमलावर मध्यम आयु वर्ग का एक एशियाई व्यक्ति है। पार्लियामेंट को स्थगित कर दिया गया है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री को एक पुलिस कार से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। कुछ घंटे संसद के भीतर ही बंद रहे सांसदों को बाद में सुरक्षित निकाला गया। स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि यह हमला ब्रुसेल्स में एक साल पहले हुए आतंकी हमले के दिन हुआ है। अभी हम इसको आतंकी हमले की तरह ले रहे हैं और यही मान कर जांच कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से संसद को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने पास के वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन को बंद भी करा दिया है।

Similar News