रोजाबाद के पूर्व सांसद ने कहा भाजपा के हाथों में प्रदेश सुरक्षित
आगरा। फिरोजाबाद के पूर्व सांसद एवं संस्कार भारती के संस्थापक सदस्य देश के जाने माने साहित्यकार व कवि प्रो. ओमपाल सिंह 'निडरÓ ने कहा कि उप्र विधानसभा चुनाव-2017 में जनता ने जहां एक ओर भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है तो दूसरी ओर वर्षो से जातिवाद की आग में झुलस रहे उप्र को नई ऊर्जा व उमंग देते हुए समाज को जाति में बांटने वाले राजनीतिक दलों को मुंह की खाने पर मजबूर किया है।
गुरूवार को एक कवि सम्मेलन में भाग लेने मप्र, ग्वालियर जाते समय प्रो. निडर ने स्वदेश से विशेष वार्ता में कहा कि यह मोदी युग की शुरूआत है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की छवि को हमने पं. अटल बिहारी वाजपेयी में देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में हम दीनदयाल जी अटल जी दोनों को देख रहे हैं। उन्होंने उप्र भाजपा अध्यक्ष केशव मौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि रात दिन एक करते प्रत्येक जिले में प्रचार कर भाजपा को विजय दिलाई है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को सभी समाज का वोट मिला, यादव, मुस्लिमों के साथ ही पिछड़ा वर्ग ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया। प्रो. निडर ने कहा कि भाजपा को उप्र में मिले प्रचंड बहुमत में केंद्र सरकार की योजनाओं का बड़ा योगदान है। कौशल विकास द्वारा रोजगारों का सृजन, 25 करोड़ लोगों तक बैंकों की पहुंच व बड़ी संख्या में गरीब घरों में गैस कनेक्शन बंटवाएं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार प्रदेश के किसानों के कर्ज मांफ करने के अलावा गौवंश की सुरक्षा व नागरिकों को भयमुक्त वातावरण प्रदान कर अपने बहुमत की सुरक्षा करे और अहिल्याबाई होल्कर ने जिस प्रकार अपने दोषी पुत्र को सजा दी, उस प्रकार समाज में न्याय की स्थापना करे।