SwadeshSwadesh

मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को चढ़ाये गुड़ चने का प्रसाद

Update: 2017-03-16 00:00 GMT

यदि आपके काम बिगड़ रहे है या फिर मेहनत करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आप मंगलवार और शनिवार के दिन किसी हनुमान जी के मंदिर में जाकर गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाये तथा उसे मंदिर में ही भक्तों को बांटे तथा शेष प्रसाद स्वयं व अपने परिवार को ग्रहण करायें।

हनुमानजी को संकट काटने वाले देवता के रूप में जाना जाता है तथा यह भी मान्यता है कि वे सामान्य भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते है। चाहे कोई भी काम हो, हनुमानजी की पूजा आराधना करने और प्रसाद चढ़ाने भर से ही कार्य सफल हो जाता है। हालांकि इसके लिये विश्वास की भी जरूरत है इसलिये हनुमानजी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाने और बांटने के दौरान विश्वास अवश्य ही रखना चाहिये। प्रसाद अर्पित करने के साथ ही यदि हनुमान चालीसा का पाठ कर लिया जाये तो और अधिक उत्तम रहेगा।

Similar News