भारत ने किया 450 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

Update: 2017-03-11 00:00 GMT


नई दिल्ली।
भारत ने शनिवार को 450 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के समुद्र तट के पास स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल पूर्वाह्न 11.00 बजे छोड़ी गई।

इससे पहले परीक्षण किए गए ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर थी और भारत ने मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजाइम (एमटीसीआर) से जुडऩे के बाद मिसाइल की मारक क्षमता में इजाफा कर 450 किलोमीटर किया।

एमटीसीआर विभिन्न देशों का अनौपचारिक एवं स्वयंसेवी साझेदार है जिसका कार्य मिसाइलों और 500 किलोग्राम तक का वजन लेकर 300 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले मानवरहित यान के प्रसार पर रोकथाम के लिए काम करता है। एमटीसीआर अपने सदस्य देशों को इस तरह की प्रौद्योगिकी को क्लब से बाहर के देशों को प्रदान करने से रोकता है।

Similar News