SwadeshSwadesh

2000 और 500 के नोटों ने उड़ाया लोगों के चेहरे का रंग

Update: 2017-03-11 00:00 GMT

भोपाल। मप्र के कई शहरों में 2000 और 500 के नये नोटों ने लोगों के चेहरे के रंग उड़ा दिए हैं। भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी और मुरैना के बाद ताजातरीन मामला सागर का है। यहां 500 के नये नोटों पर गांधीजी की धुंधली तस्वीर देखकर लोगों को पसीना छूट गया।

ताजा मामला सागर का: नोटबंदी के बाद से आरबीआई द्वारा जारी नए नोटों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सागर के बड़ाबाजार के गौरव सोनी के मुताबिक बुधवार की रात 10 बजे रामबाग मंदिर के पास वाले एसबीआई एटीएम से 40 हजार रुपए निकाले। मशीन से निकले 500 के नोटों में से 6 नोटों पर गांधीजी की तस्वीर धुंधली और मिस प्रिंट है। गुरुवार को गौरव खराब नोटों को लेकर बड़ा बाजार की एसबीआई शाखा पहुंचे जहां अधिकारी ने नोट बदलने से इंकार किया। शाम को जैसे तैसे सिविल लाइन शाखा में नोट बदले गए। सिविल लाइन शाखा के मुख्य महाप्रबंधक एस नारायण मूर्ति का कहना है कि नोट हमारे पास आरबीआई से आते हैं। इनकी गुणवत्ता वहीं चेक होती है। यदि नोट मिस प्रिंट है तो उन्हें बदले जाने का प्रावधान है।

Similar News