SwadeshSwadesh

बिमारियों और स्वास्थ्य परेशानियों को पल में छू मंतर कर सकता है करेला

Update: 2017-03-11 00:00 GMT

अकसर लोग बुखार उतरने के बाद इस बात की शिकायत करते हैं कि उन्हें मुंह में छाले निकल गए। मुंह में छाले होने के कारण वो कुछ भी नहीं खा पाते हैं। अगर आपको भी इस तरह की शिकायतें है तो आपकी सारी बिमारियों को खत्म कर सकता है करेला। जी हां, कड़वा करेला आपकी सारी बिमारियों और स्वास्थ्य परेशानियों को पल में छू मंतर कर सकता है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं करेले के  फायदों के बारे में…



-ऐसा माना जाता है कि करेले की पत्तियों को पीसकर माथे पर लगाने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है।

-कई बार लोग मुंह के छालों को इग्नोर कर जाते हैं जो आगे चलकर कैंसर का रूप धारण कर लेता है, लेकिन आप करेले के जूस को छालों पर लगाने से आराम मिलता है।

-अगर आप छालों से तुरंत निजात पाना चाहते हैं तो करेले के पेस्ट को छालों पर लगाए जिससे आपको छालों में होने वाली जलन से राहत मिलेगी और छालों को खत्म होने में कुछ ही देर का समय़ लगेगा।

-अगर आपके चेहरे पर दाग है तो आपके लिए करेला काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जानकारों का मानना है कि करेले के पेस्ट को मुल्तानी मिट्टी के साथ चेहरे पर लगाने से दाग काफी कम होते हैं।

Similar News