SwadeshSwadesh

माला जाप करते समय न करें ये गलतियां

Update: 2017-03-10 00:00 GMT

माला फेरने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है और यही कारण रहता है कि पूजन के वक्त अधिकांश श्रद्धालु माला फेरते है या जपते है। माला फेरते वक्त यदि कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये तो निश्चित ही माला फेरने का और अधिक शुभ फल प्राप्त हो सकता है। माला फेरते वक्त न तो खांसना चाहिये और न ही छींके और न ही अपने शरीर के किसी भाग को खुजाना चाहिये।

ऐसा करना शास्त्रोक्त रूप से अनुचित माना गया है। इसके अलावा माला के मनकों पर नाखून भी न लगाये तथा इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि माला फेरते समय अपने को हिलाये डुलाये भी बिल्कुल नहीं। माला को अंगूठे से ही फेरना शास्त्रोक्त रूप से उचित माना गया है, इसलिये उंगलियों का इस्तेमाल माला फेरने के वक्त नहीं किया जाये। माला जपते या फेरते समय उसे धरती पर तो बिल्कुल न गिरने देवें।

Similar News