देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तराखण्ड के धनसाली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बार-बार भाजपा की केन्द्र सरकार से ढाई साल का हिसाब मांगते हैं, हम 2019 में जनता को पाई-पाई का हिसाब देंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा हमने देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है। कांग्रेस ने ऐसा प्रधानमंत्री दिया था जिसकी आवाज केवल राहुल गांधी और सोनिया गांधी ही सुन पाते थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के एक साल के भीतर हमने ओआरओपी की मांग पूरी की है।