SwadeshSwadesh

डोनाल्ड ट्रंप मई में नाटो के नेताओं से मिलेंगे

Update: 2017-02-06 00:00 GMT

वेस्ट पाम बीच। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वर्ष मई में यूरोप में होने वाले नाटो की बैठक में इससे संबंधित सदस्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।

व्हाइट हाउस ने आज बताया कि श्री ट्रंप ने नाटो के सदस्यों से उनके फंभडग में बढोतरी करने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और नाटो सचिव जेंस स्टोलटेनबर्ग ने सभी नाटो सदस्यो को प्रोत्साहित करने को लेकर कल चर्चा की थी और ट्रंप मई में यूरोप में होने वाले नाटो नेताओं की बैठक में भाग लेने पर सहमत हो गए हैं।

पिछले सप्ताह श्री ट्रंप ने अमेरिका यूक्रेन और रूस के साथ सीमा पर फिर से शांति बहाल करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। उन्होंने सीमा पर शांति स्थापित करने के लिए यूक्रेन, रूस के अलावा अन्य सभी दलों के साथ मिलकर काम करने पर बल दिया था। राष्ट्रपति ने इसके अलावा इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटिलोनी के साथ भी फोन पर बातचीत कर और नाटो के प्रति सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई थी।

Similar News