मतगणना के दिन भी रहेंगी मादक दुकानें बन्द

Update: 2017-02-05 00:00 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्वियीवार्षिक निर्वाचन इलाहावाद झांसी के सम्पन्न हुये चुनाव के बाद आयोग डाले गये मतों की गणना करने की व्यवस्था में लग गया है गणना सोमवार 6 फरवरी को सुवह आठ बजे कोठारी हाल बुन्देलखण्ड डिग्री कालेज में होगी।

जिसमें उम्मीदवार, अभिकर्ता तथा काउन्टिंग एजेन्ट का मतगणना हाल में प्रवेश समय पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके अलावा हाल में बीडी, सिगरेट, गुटखा, लाईटर, माचिस, मोवाईल, लैपटाप, कैमरा, इलैक्ट्रोनिक सामान आदि ले जाना बर्जित किया गया है यह जानकारी रिटर्निग आफिसर एवं आयुक्त मण्डल झांसी के राममोहन राव ने दी है उन्होने बताया कि शासन से सुरक्षा प्राप्त प्रत्यासी या एजेन्ट मतगणना मे नहीं आ सकते और केन्द्र से सौ मीटर की दूरी पर रहेंगें। इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट झांसी अरूण कुमार शुक्ला ने आदेश पारित करते हुये बताया कि मतगणना स्थल से आठ किलोमीटर की दूरी तक आवकारी एवं सभी प्रकार की मादक पदार्थो की दुकाने बन्द रहेंगी।

Similar News