SwadeshSwadesh

कल से आमजन के लिए खुलेगा मुग़ल गार्डन

Update: 2017-02-04 00:00 GMT

नई दिल्ली। हर वर्ष की तरह मुगल गार्डन को आमजन के लिए रविवार से खोल दिया जाएगा। इस बार मुगल गार्डन में आप खूबसूरत एयर प्यूरिफायर पौधों की खास वैराइटी भी देख सकते हैं। मुगल गार्डन में इस वक्त एयर प्यूरिफाई करने वाले पौधों की 30 से अधिक वैराइटी मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार इस वक्त मुगल गार्डन में बनाना, वीपिंग फिग, एलोवेरा, इंग्लिश लिवि तथा ऑरचिड की कई सारी वैराइटी मौजूद हैं। इसके साथ ही मुगल गार्डन में इंडिया और जय हिंद की डिजाइन को दर्शाते फूलों के गार्डन को भी देखा जा सकता है।

मुगल गार्डन में इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और उनकी स्वर्गीय पत्नी सुव्रा मुखर्जी के नाम से भी गुलाब को शुमार किया गया है। इसके अलावा यहां ऑर्गेनिक फ्रेश वेजिटेबल तथा फ्रूट्स की भी खास वैराइटी लगाई गई है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ सकती है।

Similar News