मथुरा। अमरनाथ विद्या आश्रम में संस्कृत सप्ताह के समापन पर प्रमुख समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पं. सूर्यदीन वाजपेयी की स्मृति में संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में संस्कृत के श्लोकों व मंत्रों का सस्वर वाचन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं विद्यालय के संस्थापक पं. आनन्द मोहन वाजपेयी ने पं. सूर्यदीन वाजपेयी के जीवन परिचय को संक्षिप्त में वर्णित किया। उन्होंने बच्चों को संस्कृत के महत्व, वेदज्ञान तथा मात्राओं के सही उच्चारण ज्ञान के सम्बन्ध में भी बताया। उन्होंने संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
संस्था के चैयरमेन डा. आदित्य कुमार वाजपेयी ने बच्चों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि बच्चों ने जिस शुद्धता एवं लय के साथ संस्कृत के कठिन श्लोकों को प्रस्तुत किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि संस्कृत देवभाषा है। इसके वाचन से आत्मचरित्र की शुद्धि होती है। उन्होंने संस्कृत में गीत, श्लोक एवं मंत्र तथा नाटक प्रस्तुत करने वाले सभी विद्यार्थियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
पं. सूर्यदीन वाजपेयी संस्कृत प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने संस्कृत भाषा के क्लिष्ट श्लोकों का उच्चारण बहुत शुद्धता के साथ किया। छात्रा इरफा खान, तम्मना खान, आयुषी सिंह, प्रांजल सिंह, प्रशांत कुमार, वैष्णवी गौड़, महिमा झा, दीक्षा रूहेला, काव्या बंसल, श्रद्धा रावत, सोनल चौधरी, तमन्ना, आशिता, प्राची, मीनाक्षी, नेहा, इशिका, सिद्धी, विदुशी, पार्थ, मीनल, यामिनी, कनिष्का, दिया, सलोनी, रिया सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने गणेश वन्दना, ताण्डव स्त्रोत, देव स्तुति, निवार्णाटकम, मातृस्तुति, नीति श्लोक, श्रीगुरू वन्दना, श्लोक, मंत्र आदि का वाचन कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने बहुत सुन्दर संस्कृत नाटिका प्रस्तुत की। अमरनाथ चिल्ड्रन अकादमी में भी छोटे बच्चों ने संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया।
पं. सूर्यदीन वाजपेयी की स्मृति में संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों विद्यार्थियों को निदेशक आनन्द मोहन वाजपेयी एवं वरिष्ठ साहित्यकार पं. ललित कुमार वाजपेयी 'उन्मुक्तÓ के करकमलों से शील्ड प्रदान पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डा. अनिल कुमार ने भी बच्चों की संस्कृत वाचनकला की प्रशंसा की। पूर्व में विद्यालय के संस्कृत आचार्यों ने विद्यालय में संस्कृत विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।