SwadeshSwadesh

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मोबाइल एप करेगा किसानों की मदद

Update: 2017-02-26 00:00 GMT


नई दिल्ली
। महिंद्रा एंड महिंद्रा की पूर्ण अनुषंगी महिंद्रा एग्री सोल्यूशंस लिमिटेड (एमएएसएल) ने किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर हिंदी व अंग्रेजी में उपयोगी सूचना एवं सलाह सुलभ कराने के लिये मोबाइल एप ‘माई एग्री गुरु’ शुरू किया। इसे जल्दी ही अन्य भारतीय भाषाओं में भी शुरू किया जाएगा।

महिंद्रा एग्री सोल्यूशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक शर्मा ने बातचीत में कहा, ‘हमने किसानों को फसलों, कीमत और खेती-बाड़ी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये मोबाइल एप ‘माई एग्री गुरु’ शुरू किया है। यह एंड्रायड प्लेटफार्म पर पूरे देश में उपलब्ध है।’ उन्होंने कहा कि फिलहाल यह एप हिंदी और अंग्रेजी में है और जल्दी ही हम गुजराती, मराठी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में इसे जारी करेंगे।

इस एप के जरिये किसान विभिन्न फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बाजार कीमत, मौसम और विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों से बातचीत कर सकते हैं। शर्मा ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ‘महिंद्रा भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के साथ काम कर रही है ताकि पांच दिन की अवधि के लिये मौसम पूर्वाअनुमान प्राप्त कर सके और किसानों के साथ उसे साझा कर सके। साथ ही कंपनी ने वास्तविक समय के आधार देश के विभिन्न मंडियों में कीमत साझा करने के लिये जिंस बाजार एनसीडीईएक्स के साथ गठजोड़ किया है। इससे किसान कीमतों की तुलना कर सकेंगे और अपना माल वहां बेच पाएंगे जहां उन्हें अधिक लाभ हो।’

उन्होंने कहा, ‘यह एप सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत कृषि क्षेत्र को डिजिटल रूप देने की योजना को आगे बढ़ाएगा। साथ ही 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने मे भी मददगार होगा। यह एप किसानों को खेती-बाड़ी के हर चरण में सोच-समझकर निर्णय लेने में मदद करेगा। इससे कृषि उत्पादकता और कृषि आय दोनों में वृद्धि होगी।’

Similar News