SwadeshSwadesh

फरार अपराधियों की सम्पत्ति होगी कुर्क

Update: 2017-02-25 00:00 GMT

मथुरा। बरसाना क्षेत्र में करीब पन्द्रह माह पहले पुलिस पर हमला करने वाले आठ आरोपियों के खिलाफ 82 की कार्यवाही होने के बावजूद न्यायालय में हाजिर नहीं हुए। अब न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बरसाना क्षेत्र में अपहरण के मामले में 20 अक्टृूबर 2015 को बदमाशों को पकडऩे गयी पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने छ: शातिर अपराधियों को पकड़ लिया, बाकी आठ फरार हो गये। पकड़े गये बदमाशों द्वारा फरार साथियों के नाम जमसे पुत्र गफुआ, इकराम पुत्र इस्लाम, इकराम पुत्र इसयास, राहुल पुत्र रहीम खां, जाकर पुत्र बल्ला, शौकीन पुत्र गुड्डन, दीनू पुत्र याकूब व उमर पुत्र भंम्भल निवासीगण हाथिया बरसाना बताये।

इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई। पुलिस द्वारा इन्हें पकडने के काफी प्रयास किये गये लेकिन यह हाथ नहीं लगे। न्यायालय द्वारा इनके खिलाफ 82 की कार्यवाही की गई लेकिन एक महीने की अवधि बीत जाने के बाद जब यह हाजिर नहीं हुए तो अब न्यायालय द्वारा इनके घर व संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिये जायेंगे।

Similar News