SwadeshSwadesh

वाट्सएप स्टेटस में आप वीडियो,तस्वीरें और जीआईएफ भी कर सकते है शेयर

Update: 2017-02-22 00:00 GMT

नए वाट्सएप स्टेटस में आप वीडियो,तस्वीरें और जीआईएफ भी शेयर कर सकते है। जो 24 घंटों के बाद खुद ही गायब हो जाएगी।


ये एक तरह का फेसबुक स्नैपचैट की तरह ही है लेकिन इसमें एक नया मोड़ ये है कि वाट्सएप मैसेज की तरह ही गोपनीय रहेगा।  वाट्सएप ने नवंबर में बीटा उपयोगकर्ताओं की सुविधा केे लिए एक परीक्षण किया और अब ये एक स्टेटस टेब भी अपने फिर्चस में एड करने जा रहे है जो कि दुनिया भर के आॅईफॉन, विंडोज और एनरोइड में चलेगा।

यूजर अपने दोस्तों के अपडेट्स देख सकते है और निजी तौर पर उन्हें रिप्लाई कर सकते है, इसके साथ तस्वीरों को अपनी कल्पना के अनुसार सजा कर उसमें कैप्शन जोड़ कर सेटिंग में गोपनीयता के साथ अपने कॉनटेक्ट को भेज सकते है।

अभी वाट्सएप के महीने भर के 1.2 बीलियन यूजर है, जिसमें यूजर्स एक दिन में 60 बीलियन मैसेज भेजते है जिसमें 3.3 बिलियन तस्वीरे, 760 मीलियन विडियोज और 80 मिलियन जीआईएफ होती है।

Similar News