SwadeshSwadesh

अगर आप रेलवे में आई वैकेंसी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं.. तो जरूर पढ़े ये खबर

Update: 2017-02-22 00:00 GMT

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की अगर आप रेलवे रेलवे में आई वैकेंसी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो अब नए नियम के मुताबिक़ रेलवे में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपने 12 अंको की आधार संख्या या 28 अंक की आधार संख्या प्रस्तुत करना अनिवार्य हो जायेगा। आरआरबी के नए व्यवस्था के अनुसार रेलवे में आवेदन के लिए अभ्यार्थियों को उक्त आधार नंबर देना आवश्यक होगा।


बताया जा रहा है की अब समस्त उम्मीदवारों की सत्यता और उनके डेटा की जांच के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली और आधार डेटा का उपयोग करने का निर्णय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने लिया है और अब भविष्य की सभी भर्ती प्रक्रियाओं के लिए यह अनिवार्य होगी। ऐसा करने से सही तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी और परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो पायेगा जिसने सही-सही जानकारी दी है।

इसलिए, रेलवे में रोजगार के लिए प्रयासरत उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक है कि वे आवेदन के लिए अपने आधार संख्या को अवश्य ही भरें जो व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

Similar News