लोक गीतों की धुनों से गूंजेगा आगरा म्यूजिक फेस्टिवल

Update: 2017-02-20 00:00 GMT

आगरा। राउंड टेबल इंडिया फाउंडेशन और आर्किटेक्ट्स एसोशिएशन ऑफ आगरा द्वारा संयुक्त रुप से आगरा म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। होटल रामाडा प्लाजा में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आगरा म्यूजिक फेस्टिवल के क्यूरेटर डीके सिंह और को-क्यूरेटर यशवीर सिंह ने बताया कि  फेस्टिवल का आयोजन दिनांक 25 फरवरी को शाम 7 बजे से होटल रामाडा प्लाजा में किया जायेगा।

जिसमें देश के जाने माने राजस्थानी लोक गायक, दिल्ली का मशहूर बंदिश बैंड, प्लेबैक गायिका अदिति शर्मा सिंह व डीजे अकील की प्रस्तुति लोगों को थिरकने पर मजबूर करेगी।फेस्टिवल का संचालन जाने माने प्लेबैक सिंगर  कौस्तव सॉन्गमन अपने अनूठे अंदाज में करेंगे।

पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने बताया कि फेस्टीवल आगरा को पूरी दुनिया में म्यूजिक डेस्टीनेशन के तौर पर प्रमोट करने के लिए हर साल होने वाला इवेन्ट है। पर्यटन मंत्रालय राउंड टेबल इंडिया फाउंडेशन इस पहल में सहायता कर रहा है।

Similar News