SwadeshSwadesh

टॉप 100 में शामिल है भारत में चार MBA संस्थान

Update: 2017-02-02 00:00 GMT

भारत के चार टॉप मैनेजमेंट और बिज़नस संस्थानों को टॉप रैंक पर रखा गया है टॉप 100 में। जहां इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नस (सब) को 27वा स्थान मिला वही इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट को 29वे स्थान पर रखा गया है।




यह रैंकिंग बिज़नस स्कूलों और 2014 के 9000 ग्रेजुएट के सर्वे पर आधारित है। पूर्व छात्रों की करियर की प्रगति, आइडिया जेनरेशन में स्कूल की भूमिका एवं छात्रों और फैकल्टी की विविधता के आधार पर असेसमेंट किया गया है।

साथ ही इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ,कलकत्ता ने भी टॉप 100 में अपनी जगह बना ली है।

Similar News