अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने की उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा
संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाये जाने चाहिए।
जारी जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर एक कार्यक्रम में अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने जापान के विदेश मंत्री फूमियो किशिदा और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री युन बयूंग-शी से मुलाकात के बाद जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि उत्तरी कोरिया ने 12 फरवरी को जो मिसाइल परीक्षण किया है वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।
गौरतलब है कि कल उत्तर कोरिया ने कहा था कि मिसाइल परीक्षण करना उसका संप्रभु अधिकार है और वह खुद की रक्षा करने के लिए सक्षम बनने के लिए ऐसे परीक्षण कर रहा है।