शाओमी ने पेश किया दमदार रेडमी नोट 4X स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

Update: 2017-02-17 00:00 GMT

चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने दमदार स्मार्टफोन के रूप में रेडमी नोट 4X स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक रेडमी 4X की कीमत 999 युआन (लगभग 9000 रुपये) बताई गयी है। वहीं इस डिवाइस के Hatsune Miku वैरिएंट की कीमत 1,299 युआन (लगभग 12,600 रुपये) हो सकती है।  

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गयी है। इसके अलावा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4G LTE और एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, इसके रेम और इंटरनल मेमोरी की जानकारी नही मिल पायी है।

फोटग्राफी के लिए इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4100mAh की बैटरी दी गयी है। इस स्मार्टफोन को फुल मैटल बॉडी और रियर फिंगरप्रिंट सैंसर के साथ पेश किया गया है। भारत में इसके लांच होने के बारे में कोई जानकारी नही मिल पायी है।

Similar News